आर्मी सेंटर में 150 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर शुरू

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा 48 घंटे में सेना ने तैयार किया कोविड केयर सेंटर 


चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को आर्मी केम्प स्थित कोविड सेंटर बैरागढ़ के 3-EME सेंटर में 150 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया सहित सेना के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।  

डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर को कोरोना के बढ़ते मरीजों के हित तथा लोकहित में कोरोना मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से स्टेशन कमांडर श्री आशुतोष शुक्ल तथा सेना के कई जवानों ने मिलकर इसे महज 48 घंटे में तैयार किया है। जिसमें अत्याधुनिक स्वास्थ्य संसाधन सहित मेडिकल विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेंगी।   


आर्मी कोविड सेंटर में तैयार 150 बिस्तर के अस्पताल में एसिंप्टोमेटिक कोविड मरीज़ों को रखा जाएगा। ऐसे मरीजों जिनके घरों में बुजुर्ग, गर्भवती महिला, बच्चे होने पर परेशानी हो रही है। साथ ही ऐसे पॉजिटिव मरीज को जो होम आइसोलेशन में रह रहें हैं उनके घरों में जगह नहीं है और उनको आवश्यकता है कि वह डॉक्टर की निगरानी में रखें जाएं, ऐसे लोग इस सेंटर में आकर अपना बेहतर तरीके से इलाज करा सकते हैं और आइसोलेशन में रह सकते हैं। इस कोविड केयर सेंटर पर लोगों को बेहतर तरीके से इस बीमारी से सामना करने के संबंध में बताएंगे। इसके साथ ही यहां पर प्रतिदिन आर्मी डॉक्टरों के चिकित्सक तथा स्टॉफ द्वारा टीम अपने आधुनिक संसाधनों के साथ 24x7 उपस्थित रहेंगी।

 इस कोविड सेंटर पर सेना द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से 40 बेड रिजर्व रखें गये हैं। इसके लिए अलग से विशेष बैरक की व्यवस्था की गई है इन बैरकों के पास ही मोबाईल फूड किचिन भी रखा गया है जिसमें भर्ती मरीजों के लिए नाश्ता, चाय, पानी और खाने की व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं। साथ ही आपातकालीन स्थिति में हेल्थ केयर व्यवस्था के लिए एम्बूलेंस भी पूरे समय उपलब्ध रहेगी और ऑक्सीजन की आपात व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन कन्सट्रेटर का भी इंतजाम रखा गया है। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी भी करती रहेगी और यदि किसी मरीज की स्थिति थोड़ी भी बिगड़ती है तो उन्हें तुरंत ही डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाएगा। निरंतर इनका ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया जाएगा और आवश्यकता होने पर उनको तुरंत विशेष उपचार भी दिए जाने की सुविधा की गई है।

 श्री सारंग ने कहा कि इस आर्मी कोविड सेंटर के भी प्रारंभ होने से विभिन्न अस्पतालों में आ रहें कोविड मरीजों के उपचार में राहत मिलेगी, साथ ही कोविड डेडिकटेड अस्पतालों पर कोविड मरीजों के भर्ती होने का दबाव कम होगा।



Post a Comment

0 Comments