वैक्सीनेशन कराना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी - कलेक्टर श्री लवानिया

आज महाअभियान का दिन सबसे महत्वपूर्ण है सबके सहयोग से लक्ष्य पूरा करेंगे - डीआईजी श्री वली, भोपाल में 800 केंद्रों पर 1 लाख 50 हजार से अधिक वैक्सीन लगाने का टारगेट


भोपाल जिले में महा वैक्सीनेशन की तैयारियां पूर्ण हो गई है। भोपाल जिले में 800 से अधिक वैक्सीनेशन केंद्रों पर डेढ़ लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है।

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी वर्गों के नागरिको से उत्सव पूर्ण माहौल में वैक्सीन करवाने की अपील की है। उन्होंने सभी अधिकारियों को दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिए है।  

डीआईजी श्री इरशाद वली ने कहा कि यह समाज और हम सब के लिए सबसे बेहतर मौका है, यह समाज सेवा है और महा वैक्सीनेशन के दिन हम सबको आगे आकर योगदान देना होगा 

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने वैक्सीनेशन के लिए तैयारियों की समीक्षा की और बताया कि भोपाल में 800 से अधिक वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। सुबह 8:30 बजे से वैक्सीनेशन का अभियान सभी केंद्रों पर शुरू होगा इस अभियान में भोपाल के अधिक लोगों को वैक्सिनेट किए जाने का लक्ष्य रखा गया है । भोपाल जिले में 190 पूर्व से संचालित केंद्रों के साथ शहरी क्षेत्र में नगर निगम के 255 केंद्र बनाए गए हैं। एसडीएम को 210 वैक्सीन की टीम उपलब्ध कराई गई है। सभी केंद्रों पर विशेष सजावट कराई गई है। जिले के सभी विभागों को भी एक एक केंद्र सौप दिया गया है जिन्हे आदर्श केंद्र के रूप में बनाया गया है। इसके साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र , ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी स्वास्थ केंद्र, आगनवाड़ी केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। लोगो को जागरूक करने के लिए नगरीय क्षेत्र में रैली निकाल कर घर-घर जाकर जागरूक भी किया जा रहा है। कुछ संस्थाओं द्वारा पीले चावल देकर भी वैक्सीन के लिए आमंत्रण दिया गया है। गांव में ढोंढी पिटवाकर भी वैक्सीन लगाने की अपील की है।

भोपाल में वैक्सीनेशन में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए पिछले 3 दिनों से इसअभियान की तैयारियां की जा रही है। केंद्रों को सजाया गया है,केंद्रों पर गुब्बारे लगाए गए है। कुछ संस्थाओं ने पानी और नाश्ते की व्यवस्था भी की है। वैक्सीन कराने वाले तीन लोगो को चयनित कर हर केंद्र पर पुरस्कार स्वरूप 200 का मोबाइल रिचार्ज व्हाउचर दिया जाएगा।21 जून महा वैक्सीन के दिन वैक्सीन लगाने वालो को 22 तारीख को भोपाल के चिन्हित होटलों के रेस्टोरेंट में 10% से 15 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है । वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाने पर रेस्टोरेंट में छूट दी जा सकेगी।  

जिले में दो लाख से अधिक वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है यह सभी केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे पहुंच जाएगी और सुबह 8:30 से वैक्सिनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा ।

डीआईजी ने भी कहा है कि सोमवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम सब को आगे आना होगा यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है लोगों को सुरक्षित करना और सेवा की भावना से हमें लोगों को चिन्हित कर वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाना है।

Post a Comment

0 Comments