जियो जैसी हलचल पैदा कर पाएगा रिलायंस का सस्ता स्मार्टफोन

नई दिल्ली रिलायंस इंडस्ट्रीज  ने दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन 'जियोफोन नेक्स्ट' लॉन्च करने की घोषणा की है।


कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बीते गुरुवार को हुई 44वीं एजीएम में इसका एलान किया। यह स्मार्टफोन इस साल गणेश चतुर्थी यानी 10 सितंबर से बाजार में आ जाएगा। इसे रिलायंस ने गूगल के साथ मिलकर तैयार किया है। फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नही दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया है। सवाल यह है कि क्या जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन बाजार में वैसी हलचल पैदा कर पाएगा जैसी जियो ने टेलिकॉम सेक्टर  में की थी। एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर रिलायंस को 7.5 करोड़ स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य हासिल करना है तो उसे अगले 2-3 साल में 15,000 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी देनी होगी। यह कैल्कुलेशन नए जियोफोन नेक्स्ट पर प्रति यूनिट 2,000 रुपये की अनुमानित सब्सिडी पर आधारित है, जो सबसे सस्ते 4जी डेवाइस की कीमत के 50% के बराबर है। यानी फीचर फोन की कीमत पर स्मार्टफोन बेचने के लिए जियो को सब्सिडी देनी होगी।

कोरोना से मौत और इलाज के लिए आर्थिक मदद पर नहीं लगेगा टैक्स, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा देनी होगी 15,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी अभी देश में सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन करीब 3,800 रुपये का है जबकि पॉपुलर ब्रांड्स की कीमत करीब 6,000 रुपये से शुरू होती है। रिलायंस की नजर ऐसे 30 करोड़ लोगों पर है जो अभी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा क्योंकि देश में स्मार्टफोन एडॉप्शन के लिए केवल कीमत ही एक चुनौती नहीं है। यूजर्स इसके अलावा भी कई चीजें देखते हैं। इसमें मजबूती, ज्यादा चलने वाली बैटरी और आसान फीचर शामिल हैं।

एक नोट में इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से कहा कि जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 4,000 रुपये हो सकती है। लेकिन चीन से आयात की बढ़ती लागत और कंपोनेंट की कीमतें बढ़ने से यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अगर कंपनी अगले 2-3 साल में 4.5 करोड़ स्मार्टफोन 2000 रुपये की सब्सिडी के साथ बेचना चाहती है तो उसे 15,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देनी पड़ सकती है। इस बारे में जियो ने ईटी के मेल का जवाब नहीं दिया। दिल्ली के राशन डीलरों को नहीं मिल रहा कमीशन, लिखित वादे से मुकर रही केजरीवाल सरकार कंपनी पहले भी कर चुकी है कोशिश Goldman Sachs की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 2जी फीचर फोन के बराबर रहती है तो जियो वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2025 तक 7.5 करोड़ नए यूजर्स जोड़ सकती है। एनालिस्ट्स का कहना है कि जियो के फोन की कीमत तभी फीचर फोन के बराबर हो सकती है जब वह इस पर सब्सिडी दे। जियो ने इससे पहले भी फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों को लुभाने के लिए 2016-17 में Lyf ब्रांड का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके बाद उसने अपना 4जी फोन जियोफोन उतारा था। अब तक इसके 10 करोड़ फोन बेचे जा चुके हैं। Edelweiss Research के मुताबिक रिलायंस का नया 4जी फोन अधिकांश फीचर फोन सब्सक्राइबर्स को आकर्षित करने में नाकाम रहेगा। ब्रोकरेज का कहना है कि देश में स्मार्टफोन की औसत कीमत 150 डॉलर से अधिक है और 4,000 से 4,700 रुपये कीमत वाले स्मार्टफोन की मांग कम है। कंपनी ने पहले भी 4जी स्मार्टफोन उतारने की कोशिश की लेकिन खासकर Lyf ब्रांड के साथ उसे सीमित सफलता मिली।

Post a Comment

0 Comments