वैक्सीनेशन हम सबकी समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी - कलेक्टर श्री लवानिया
नगर निगम के 85 वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन केन्द्र स्थापित किये गये,जिले में 1 जुलाई को 50 हजार से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया
भोपाल जिले में महा वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियां पूर्ण हो गई है। भोपाल जिले में स्थापित वैक्सीनेशन केंद्रों पर 50 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी वर्गों के नागरिकों से उत्सव पूर्ण माहौल में वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है।उन्होंने सभी अधिकारियों को लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न हुई जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में दिए। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी और जिला टास्क फोर्स के सदस्य भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा की जिले में सभी लोगो की जिम्मेदारी है की आस पास के लोगो से बात करे और वैक्सीन से शेष बचे लोगो को वैक्सीन लगवाए, ऐसे व्यक्ति जिन्हे पहला डोज लग चुका है वे सभी समय पर अपना दूसरा डोज जरूर लगवाए तभी आपकी कोरोना से लड़ने की क्षमता पूरी तरह विकसित होगी।
बैठक में कलेक्टर श्री लवानिया ने वैक्सीनेशन के लिए तैयारियों की समीक्षा की। एक जुलाई को सुबह 8:30 बजे से वैक्सीनेशन का अभियान सभी केंद्रों पर शुरू होगा इस अभियान में भोपाल के अधिक लोगों को वैक्सिनेट किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। भोपाल जिले में संचालित केंद्रों के साथ शहरी क्षेत्र में नगर निगम के 85 वार्डों में केन्द्र स्थापित किये गये हैं। सभी केंद्रों पर विशेष सजावट कराई जाएगी।
इसके साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र , ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी स्वास्थ केंद्र, आगनवाड़ी केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। लोगो को जागरूक करने के लिए नगरीय क्षेत्र में रैली निकाल कर घर-घर जाकर जागरूक भी किया जा रहा है। कुछ संस्थाओं द्वारा पीले चावल देकर भी वैक्सीन के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। गांव में ढोंढी पिटवाकर भी वैक्सीन लगाने की अपील की है।
0 Comments