मप्र के दो शहरों के नाम बदलने की मांग की, कांग्रेस नेता बोले- लक्ष्मीबाई और अहिल्याबाई के नाम पर हों ग्वालियर-इंदौर के नाम


कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश के दो शहरों के नाम बदलने की मांग कर सियासी हलचल बढ़ा दी। सज्जन सिंह वर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई और देवी अहिल्या बाई के नाम पर  ग्वालियर और इंदौर शहर का नाम रखने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि स्कूल के पाठ्यक्रम में फ्रीडम फाइटर्स के साथ देशद्रोहियों के नाम भी शामिल किए जाने चाहिए। इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि देश के लिए अपने प्राण त्याग देने वालों का ही नहीं बल्कि देशद्रोहियों के नाम भी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने चाहिए। ताकि बच्चे देशद्रोहियों के बारे में भी जान सके। 


सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्वालियर का नाम रानी लक्ष्मी बाई और इंदौर का नाम देवी अहिल्याबाई के नाम पर रखा जाना चाहिए। रानी लक्ष्मीबाई और उनके खिलाफ साजिश करने वाले देशद्रोहियों के बारे में भी पाठ्यक्रम में शामिल की जानी चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'इंदौर शहर का नाम बदलकर देवी अहिल्याबाई नगर होना चाहिए और कांग्रेस इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगी।'


विवादित बयान देकर फंसे थे वर्मा
गौरतलब है कि कुछ समय पहले कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा विवादित बयान देने को लेकर फंस गए थे। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल किए जाने पर कहा था कि जब लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है। जब लड़कियों की शादी की उम्र पहले से 18 साल तय है तो इसमें बदलाव की क्या जरूरत है। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी आलोचना की थी।

Post a Comment

0 Comments