बैठक में हुए फैसले के मुताबिक जिन छात्रों के घर पर इंटरनेट सुविधा नहीं होगी, उन्हें पास के शिक्षा संस्थान में परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी। स्नातक (यूजी) तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर (पीजी) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जून 2021 में होंगी। परिणाम जुलाई 2021 में जारी किया जाएगा। इसी प्रकार स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में होंगी। परिणाम अगस्त 2021 तक आएगा। प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में कुल 14 लाख 88 हजार 958 तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में 3 लाख 08 हजार 117 परीक्षार्थी हैं।
वहीं तकनीकी शिक्षा की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। इसमें भी ओपन बुक पद्धति रहेगी। परीक्षार्थी ऑनलाइन ही उत्तर लिखेंगे। समय 2 घंटे होगा। मूल्यांकन में 50% पिछले सेमेस्टरों तक अर्जित सीजीपीए का अधिभार मान्य किया जाएगा। परीक्षाएं जून एवं जुलाई में होंगी। परिणाम 10 दिन में जारी कर दिए जाएंगे। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा कॉलेजों में कुल 1 लाख 87 हजार 811 परीक्षार्थी हैं।
0 Comments