लाल किला हिंसाः पंजाब से गिरफ्तार बूटा को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा


गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हिंसा और तोड़फोड़ में गिरफ्तार 50 हजार के इनामी बूटा सिंह को अदालत ने पांच दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए 26 वर्षीय बूटा को रिमांड पर देने का आग्रह अदालत से किया था। लाल किला पर निशान साहिब लहराने वाले जुगराज के साथ ही बूटा भी वहां मौजदू था। बूटा को बुधवार को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। वहां से उसे तीस हजारी स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शिवाली तलवार की अदालत में पेश किया गया था।

दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की रैली के दौरान लाल किले पर हिंसा और तोड़फोड़ की घटना हुई थी। किसानों के प्रदर्शन में कथित रुप से सक्रिय भूमिका निभाने वाले आरोपी बूटा सिंह को बुधवार को पंजाब के तरण तारण से गिरफ्तार किया गया था। वह पिछले पांच महीने से फरार था।

अदालत को दिल्ली पुलिस ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी को तफ्तीश के लिए यहां से करीब पांच सौ किलोमीटर दूर तरण तारण ले जाया जाएगा। पुलिस ने कहा कि वह कथित साजिश के लिए धन के स्रोत, सिंह के बैंक खातों में धन जमा होने के बारे में छानबीन करना बेहद आवश्यक है।

पुलिस ने कहा कि यह भी पता लगाया जाना है कि बाहरी मदद की बात में कितना दम है। इस मामले में माना जा रहा है कि हिंसा के लिए कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक शामिल थे। पुलिस ने यह भी बताया कि उसके सोशल मीडिया खातों की जांच करेगी, मोबाइल बरामद करेगी और घटना के समय पहने गये कपड़े जब्त करेगी।

पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी को वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज दिखाकर उसके साथ सिंघू बॉर्डर से लाल किला आने वाले और तोड़फोड़ करने वाले सह-आरोपियों की पहचान कराएगी। पुलिस की बातें सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments