केरल में कोरोना संक्रमण से 58 और लोगों की मौत हुई। अब तक राज्य में कुल 15,408 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 13,206 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय केस कम होकर 1,21,708 हो गए।
567 क्षेत्रों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक
वर्तमान में 4,06,8044 लोग राज्य के विभिन्न जिलों में निगरानी में हैं। इनमें से 3,82,081 होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं और 24,723 अस्पतालों में भर्ती हैं। राज्य में 567 ऐसे क्षेत्र हैं जहां कोरोना संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है।
देश में 38,164 नए मामले, 499 और लोगों की मौत
देश में एक दिन में कोरोना के 38,164 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,11,44,229 हो गई। वहीं, संक्रमण से 499 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,14,108 हो गई। पिछले 104 दिन में संक्रमण से एक दिन में मौत के ये सबसे कम मामले सामने आए हैं।
ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत
देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 4,21,665 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.35 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 995 कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत है।
मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत
अभी तक कुल 44,54,22,256 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,63,593 नमूनों की जांच रविवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.61 प्रतिशत है। यह पिछले 28 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.08 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,03,08,456 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
देश में पिछले 24 घंटे में जिन 499 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 180 और केरल के 81 लोग थे। देश में अभी तक संक्रमण से 4,14,108 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,27,031, कर्नाटक के 36,157, तमिलनाडु के 33,724, दिल्ली के 25,027, उत्तर प्रदेश के 22,719, पश्चिम बंगाल के 17,999 और पंजाब के 16,233 लोग थे।
राज्यों, निजी अस्पतालों के पास 2.60 करोड़ से अधिक खुराकें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदशों और निजी अस्पतालों के पास इस्तेमाल नहीं की गई कोविड-19 रोधी टीके की 2.60 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने बताया कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 42,15,43,730 से अधिक खुराकें मुहैया करायी गयी हैं। सोमवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 39,55,31,378 खुराकें इस्तेमाल की गयी हैं और इनमें बर्बाद खुराकों की संख्या भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की 2,60,12,352 से अधिक खुराकें अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं।
कनार्टक में थियेटरों को फिर से खोलने की अनुमति
कनार्टक में कोरोना प्रतिबंधों को और शिथिल करने की सरकार की घोषणा के बाद तीन महीने के अंतराल के बाद राज्य भर के थिएटर सोमवार को फिर से खुलने के लिए तैयार हैं। मुख्य सचिव पी रविकुमार ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा कि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, रंगमंदिरों, सभागार और इसी तरह के स्थानों को संबंधित विभागों द्वारा जारी किए गए कोविड दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करते हुए अधिकतम 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है। इस दौरान रात्रि कर्फ्यू की समय सीमा रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे से घटाकर रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं अन्य अनुष्ठान करने की भी इजाजत प्रदान की है।
0 Comments