महाकालेश्वर मंदिर में मची भगदड़ में महिलाएं-बच्चे घायल, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए घुसे भक्त


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. सोमवार को मंदिर में भीड़ की वजह से भगदड़ की स्थति बन गई. इस घटना में कई महिलाएं और बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. खबर के मुताबिक कुछ वीआईपी लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी. सुरक्षा गार्डों (Security Guard) के रोकने के बाद भी भक्तों की बेकाबू भीड़ सुरक्षा घेरा तोड़कर मंदिर के भीतर घुस पड़े. इस भगदड़ में लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे.

मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral) पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि मंदिर के गेट नंबर-4 पर भक्तों की भाड़ी भीड़ सुरक्षा घेरा तोड़कर मंदिक की तरफ उमड़ पड़ी. इस दौरान मंदिर के भीतर भगदड़ के हालात बन गए. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी की भी जान नहीं गई. वीडियो में लोग एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते दिख रहे 

दिर में घुसी भक्तों की भीड़

कोरोना की तीसरी लहर के डर के बीच बड़ी संख्या में लोगों के मंदिर पहुंचने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. मंदिर को पिछले महीने ही खोला गया था. साथ ही शर्त रखी गई थी कि जो लोग कोरोना की 48 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे वही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. मंदिर प्रशासन के मुताबिक सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक 3500 लोगों को ही दर्शन की इजाजत दी गई है. दो घंटों के भीतर सिर्फ 500 लोगों को एंट्री करने की अनुमति है.

Post a Comment

0 Comments