गांधी नगर अस्पताल में जनसंख्या स्थरीकरण पर विशेष अभियान

गाधीनगर अस्पताल में शनिवार को हुए 11 नसबंदी को मिलाकर अब तक 37 दम्पत्तियों के नसबंदी ऑपरेशन किये गए है। अस्पताल में आज ही दो बच्चों पर परिवार नियोजन ऑपरेशन कराने वालों को सम्मानित भी किया गया।


अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लक्ष्य दंपतियों को परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थाई साधनों के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत 11 जुलाई से आज दिनांक तक जनसंख्या स्थिरता माह में कुल 37 महिला नसबंदी ऑपरेशन गांधीनगर अस्पताल में हो चुके हैं जिसमें से 11 ऑपरेशन 17 जुलाई को संपन्न हुए। दो बच्चों पर ऑपरेशन कराने वाले 6 महिलाओं को ब्लॉक प्रोग्राम यूनिट द्वारा संस्था में सम्मानित किया गया। जिसके अंतर्गत महिलाओं को स्टाफ नर्स एवं डॉक्टर द्वारा पुष्पमाला भेंट की गई जिससे अन्य को यह संदेश जाए कि हमें दो बच्चों पर ही ऑपरेशन कराना है क्योंकि वास्तव में दो बच्चों पर ऑपरेशन कराने से जनसंख्या स्थिर होती है तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम को बढ़ावा मिलता है।

यह जानकारी संस्था प्रभारी डॉ. कुमार ने देते हुए बताया कि जनसंख्या विशेषज्ञ के द्वारा दी गई ऑपरेशन करवाने में में संस्था के कर्मचारी श्री रेवा शंकर, श्री भूपेंद्र कुलसंगे एवं आशा सहयोगी मुगलिया हाट का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments