भोपाल। राजधानी भोपाल में बिजली की आंख मिचौली कोई नई बात नहीं। शहर के कई इलाकों में मेंटेनेंस के नाम पर यह कटौती कुछ ज्यादा ही की जा रही है। इसमें पुराने भोपाल के अधिकतर क्षेत्र सहित अशोका गार्डन, चांदबढ़, जहांगीराबाद, जिंसी, बुधवारा, इब्राहिम पूरा, शाहजहानाबाद और कोलार शामिल हैं।
ऐसे में जबकि इन दिनों कॉलेज अलग–अलग विषय के सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, छात्रों के भविष्य के साथ विभाग का खिलवाड़ ही माना जाएगा। क्योंकि ये परीक्षा कोरोना जैसे संकट के बीच आयोजित की जा रही हैं, छात्र इसमें ऑन लाइन सहभागिता कर रहा है।
अब जबकि बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है। छात्रों के सामने परीक्षा में भाग लेना एक समस्या बन गया है। बिजली कटौती के कारण वह ऑनलाइन कियोस्क भी छात्रों को ऑनलाइन सुविधा देने से मजबूर हैं, जहां बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा संपन्न कर पाते हैं।
3 बजे तक का शट डाउन
अशोका गार्डन क्षेत्र के चांदबड़ में शिकायत दर्ज कराने पर बताया गया कि क्षेत्र में 3 बजे तक की लंबी कटौती की गई है। अब सवाल उठता है कि क्षेत्र के हजारों छात्र किस तरह परीक्षा दे पाएंगे।
क्या कहते हैं छात्र
अशोका गार्डन के रहने वाले टीआईटी के बीई सेमेस्टर 4 के छात्र सिद्धार्थ और असद अपने लैपटॉप से परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन शुक्रवार सुबह 9.30 से अचानक बिजली की कटौती ने उन्हें परेशान कर दिया। वे बताते हैं कि आज 11 बजे से इंवायरमेंटल इंजीनियरिंग का पेपर होने के कारण उन्हें समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।
छात्र परेशान
इस मामले पर कियोस्क संचालक विष्णु कहते हैं कि सुबह से ही बड़ी में छात्र अपनी सीट बोल करने उनके पास आ गए, लेकिन लाइट नहीं होने के कारण वे मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए।
इनका कहना है
आरजीपीवी के 14 सेमेस्टर और बी फार्मा सहित करीब 35,700 परीक्षार्थी ऑनलाइन एग्जाम में शामिल हैं। हालांकि पहले ही आरजीपीवी ने परीक्षा सेंटर पर जाकर परीक्षा देने की सुविधा भी दी है। इसके अलावा उपलब्ध किसी भी स्मार्ट फोन के माध्यम से भी एग्जाम दिया जा सकता है।
प्रभात पटेल
परीक्षा नियंत्रक आरजीपीवी
0 Comments