रजक का कहना है कि जब उसे दोबारा वैक्सीन लगाई जा रही थी. तो उसने मेडिकल स्टाफ को मना किया, लेकिन वैक्सीनेशन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने उसकी बात को अनसुनी कर दिया और पहला डोज की दोबारा लगा दिया.
दो डोज लगने के बाद रजक को आ गए चक्कर
स्वास्थ्यकर्मियों के दो डोज लगाने के थोड़ी देर बार रूप कुमार को चक्कर आने लगा. जिसके बाद उसे डायल हंड्रेड की मदद से हटा सिविल अस्पताल पहुंचा गया. जहां पर इलाज के बाद उसकी तबीयत ठीक बताई जा रही है.
निडिल खराबी की वजह से नहीं लग पाया पहला डोज
इस घटना के बारे मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने कहा कि जब युवक को पहला डोज लगाया जा रहा था, उसी समय निड्ल में खराबी की वजह से डोज ठीक तरह से नहीं लग सका था. इसी वजह से स्वास्थ्य अमले ने उन्हें दुबारा डोज लगाया. अमले का मानना था कि युवक वैक्सिनेशन से वंचित न रहे. युवक इस बात को ठीक से समझ नहीं पाया और वह मान रहा है कि पहला डोज उसे दो बार लगा दिया गया. उन्होंने कहा कि युवक की स्थिति सामान्य है. घबराने वाली बात कुछ भी नहीं है.
0 Comments