मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, छिंदवाड़ा में पुल धंसने के कारण 25 गांवों का टूटा संपर्क; IMD ने जारी किया अलर्ट


मध्य प्रदेश में इस बार मानसून (MP Weather Update) ने भारी तबाही मचाई है. हालांकि बीते कुछ दिन से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में थोड़ा ठहराव था. लेकिन अब एक बार फिर राज्य मानसून की बारिश से तरबतर होने वाला है. वहीं टीकमगढ़ के पलेरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए है. इसी के ही साथ छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कन्हान नदी में आई बाढ़ से लोधीखेड़ा में पुल अंदर धंस गया. इससे 25 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. मौसम विभाग (Weather Department) ने आने वाले 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन समेत 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी गरज चमक के साथ बिजली गिरने और कहीं-कहीं अच्छी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि ओडिशा आंध्रप्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते 2 सितंबर तक इसी तरह कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी. अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

छिंदवाड़ा में 25 गांव का टूटा संपर्क

रविवार को हुई तेज बारिश के बाद कन्हान नदी में बाढ़ आ गई थी. जिसके बाद लोधीखेड़ा रंगारी मार्ग पर बने कन्हान नदी की पुलिया जमीन में धंस गई. ऐसे में कन्हान एरिया के 20 से 25 गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय टूट गया है.

इन जिलों में हो सकती है ज्यादा बारिश

बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, उमरिया, डिंडोरी, सागर, छतरपुर और नरसिंहपुर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान 3 इंच से लेकर 5 इंच तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. बता दें कि प्रदेश में अब तक 28 इंच बारिश हुई है. जो सामान्य से 2 इंच कम है.

इंदौर सहित 17 जिलों में हुई कम बारिश

प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके में इस बार ताबड़ तोड़ बारिश हुई है, लेकिन वहीं इंदौर समेत प्रदेश के 17 जिले ऐसे भी हैं जहां बारिश बहुत कम हुई है. इंदौर के अलावा धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, सागर, हरदा, होशंगाबाद, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, कटनी, दमोह, छतरपुर, मंडला, मुरैना और पन्ना में 20% से लेकर 46% तक सामान्य से कम बारिश हुई है. भोपाल समेत कई जिले ग्रीन जोन में जरूर हैं, लेकिन यहां भी अभी सामान्य से कम बारिश हुई है.

Post a Comment

0 Comments