उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 4000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जिससे सात से आठ हजार युवाओं को रोजगार प्रदान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि रोजगार देने से हमारे राज्य के युवा आत्मनिर्भर होंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि बालाघाट में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है और बांस आधारित उद्योग, पर्यटन और खाद्य प्रसंस्करण में निवेश की एक बड़ी गुंजाइश है. हम बालाघाट में उद्योग लगाने के इच्छुक निवेशकों को हर संभव मदद देंगे.
गौरतलब है कि राज्य में बालाघाट, छिंदबाड़ा सहित कई जिले प्रकृति की खान हैं. यहां बडी मात्रा में खनिज और जल और कृषि संपदाओं के भंडार हैं.
बालाघाट के बांस का नहीं है कोई जवाब
सीएम ने बालाघाट के बांस की तारीफ करते हुए कहा कि ‘बालाघाट के बांस का तो जवाब ही नहीं है, क्या मोटा बांस होता है यहां. जिस कटंगा कहते हैं.’ अब बांस से अनेक तरह का फर्नीचर बन रहा है. जंगलों में भी बांस है और किसान भी बांस उगा रहे हैं. फर्नीचर निर्माण, अगरबत्ती की काड़ी से लेके अन्य उत्पादन के क्षेत्रों में भी आप कदम बढ़ा सकते हैं.’
0 Comments