शिवपुरी, श्योपुर और गुना में 250 से अधिक गांव बाढ़ में घिर गए हैं. शिवपुरी में मदद के लिए वायुसेना के 3 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू के लिए गए हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के बाद मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, अशोकनगर, दतिया और गुना जिले में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों सहित होशंगाबाद, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ और सागर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार सुबह आठ बजे तक आधारित मौसम के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल, सागर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, शहडोल, रीवा, जबलपुर सहित इंदौर संभाग के अनेक इलाकों में बारिश हुई. ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर, शिवपुरी और दतिया में भारी बारिश से नदियां उफान पर आ गई हैं और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिसके बाद बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया है.
24 घंटे में प्रदेश में कहां हुई कितनी बारिश
दतिया में 5 इंच, श्योपुरकलां में 4.5 इंच, गुना में 4 इंच, टीकमगढ़ में 3.5 इंच, नौगांव में 3 इंच, पचमढ़ी में 2.5 इंच, ग्वालियर में 2 इंच, भोपाल सिटी में 2 इंच, शाजापुर में 2 इंच बारिश हुई है. वहीं नरसिंहपुर में 2 इंच, खजुराहो में 1.5 इंच, रायसेन में 1.5 इंच, सतना में 1 इंच, उज्जैन में 1 इंच, जबलपुर में 1 इंच और होशंगाबाद में 1 इंच बारिश हुई है.
0 Comments