शिवराज सरकार ने हाईकोर्ट को बताया सितंबर तक सभी को लग जाएगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दिसंबर तक कंपलीट होगा वैक्सीनेशन


एमपी में तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) की आशंका के बीच राज्य सरकार (MP Government) ने दावा किया है कि दिसंबर तक 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगा दी जाएगी. सरकार ने हाईकोर्ट (MP High Court) की ओर से पेश की गई 11वीं एक्शन टेकन रिपोर्ट में ये दावा किया है. हाईकोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 6 सितंबर को तय की है.एमपी में कोरोना संकट को लेकर खुद संज्ञान लेने वाली याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट सुनवाई की गई.

इस दौरान राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल में किए कामों की रिपोर्ट पेश किए और आने वाले संकट को देखते हुए भविष्य में सरकार की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी. सरकार ने बताया कि 11वीं एक्शन टेकन रिपोर्ट में बताया कि सितंबर 2021 तक 18 साल के ज्यादा उम्र की पूरी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी. इसी के साथ दिसंबर तक 18 साल से ज्यादा उम्र की पूरी आबादी को दोनों डोज लगा दी जाएंगी.

ऑक्सीजन का भी किया जा रहा है इंतजाम

इसी के साथ ऑक्सीजन की भी कमी नहीं होगी. सरकार 188 ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाला है. इसमें से 61 प्लांट लगाए जा चुके हैं. वहीं 52 जिलों में से 14 में सिटी स्कैन मशीन लगी है. वहीं बाकि जिलों के लिए सरकार ने टेंडर जारी कर दिए हैं. सरकार ने रिपोर्ट में बताया कि 13 मेडिकल कॉलेजों में 1280 वेटिंलेटर उपलब्ध हैं. वहीं सितंबर 2021 तक राज्य के सरकारी अस्पतालों में 16 हजार 977 बेड उपलब्ध हो जाएंगे. इसी के साथ ऑक्सीजन, आईसीयू, एचडीयू और पीआईसीयू के 7 हजार 595 बेड भी उपलब्ध हो जाएंगे.

10 नए मामले आए सामने

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,980तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 136 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,980 संक्रमितों में से अब तक 7,81,330 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 36,474 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए और इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,55,48,721 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी हैं.

Post a Comment

0 Comments