पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित गौहर आलम अपने परिवार के साथ मदनगीर इलाके में रहता है और साकेत कोर्ट में वकालत करता है। बुधवार रात करीब 9.30 बजे वह खाना खाने के बाद घर के बाहर आया था। इसी दौरान जब वह घर के पास ही अपने जानकारों से बात कर रहा था, तो बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। आरोपियों ने आते ही गौहर की ओर फायरिंग शुरू कर दी आरोपियों ने तीन राऊंड फायरिंग की, जिसमें से दो गोली पीड़ित को पैर और हाथ में लगी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद उसने पुलिस को बयान दिए। पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घायल के खिलाफ भी पहले से हत्या का प्रयास की धारा में एक केस दर्ज है। तो ऐसे में इस मामले में पीड़ितों ने उस पर रंजिश के चलते हमला किया हो सकता है। हांलाकि मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।
0 Comments