बारिश के तांडव से अभी राहत के नहीं कोई आसार, मौसम विभाग ने जारी किया इन पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट


मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में बारिश के तांडव से लोगों को अभी राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. राज्य में बीते 4 दिनों से उत्तरी क्षेत्र के मध्य में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. ये सिस्टम इसी एरिया के ऊपर स्थिर है. इसी सिस्टम के कारण ही ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और सामान्य बारिश हो रही है. वहीं मानसून ट्रफ भी कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. इस कारण इस सिस्टम को पूरी नमी मिल रही है. यही कारण है कि ये सिस्टम वीक नहीं पड़ रहा है.

इस सिस्टम का असर केवल ग्वालियर-चंबल पर ही नहीं है बल्कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भी इसी सिस्टम के कारण रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है. वहीं शुक्रवार को गुना में 16 सेंटीमीटर बारिश हुई है. इससे राहत कार्यों में लगे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इन जिलों में किया गया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान ने शनिवार तक विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं 64.5 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. इसी तरह सीहोर, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, श्यौपुरकलां, सिवनी, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

यहां हुई इतनी बारिश

शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक गुना में 160, शाजापुर में 17, रतलाम में 16, सागर में 15, ग्वालियर में 13.1, पचमढ़ी में 11.1, दमोह में 9, इंदौर में 7, होशंगाबाद में 6, भोपाल में 5.5, उज्जैन में 5, बैतूल में 4, छिंदवाड़ा में 0.4, धार में 0.3, जबलपुर में 0.1, मिलीमीटर बारिश हुई है.

Post a Comment

0 Comments