खजराना गणेश मंदिर में आज बप्पा की महाआरती की गई. इसके साथ ही मंदिर प्रबंधन ने भगवान के चरणों में ध्वज फहराया. गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) के दर्शन के लिए डीएम मनीष सिंह अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लंबोदर से जिले समेत पूरे विश्व में सुख और शांति की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona Restriction) के हालात को दखते हुए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं. शहर के सभी लोगों को इसका पालन करना बहुत जरूरी है.
गणपति बप्पा का विशेष संग्रहालय
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि प्रशासन कोरोना वैक्सीनेशन पर खास जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि आज से इंदौर में गणपति बप्पा का विशेष संग्रहालय भी शुरू किया जा रहा है. इसमें बप्पा के अनेकों प्रतिमाओं को प्रदर्शन के लिए रखा जा रहा है. राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि उन्होंने बप्पा से आज राज्य की सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है. वहीं सांवेर में हो रहे कांग्रेस प्रदर्शन पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस बची ही कहां है. इसके साथ ही उन्होंने बड़नगर विधायक को महामूर्ख कह दिया.
इंदौर में आज से उत्सव की शुरुआत
वहीं पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा खजराना गणेश मंदिर से उनका जुड़ाव बचपन से ही रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता ने 15 महीने की कमलनाथ सरकार को सराहा था. अब जनता फिर से कांग्रेस सरकार को सत्ता पर फिर से काबिज होते देखना चाहती है. आज गणेश चतुर्थी के पहले दिन इंदौर में उत्सव की शुरुआत हो गई है. आगामी 10 दिनों तक शहर में उत्साह और त्योहार का माहौल जारी रहेगा.
0 Comments