दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को मुरैना-ग्वालियर के दौरे पर आए. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज सिंधिया ने ग्वालियर के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे पहले आज सुबह सिंधिया ग्वालियर में अपनी कुलदेवी मांडेर की माता (Mandare Mata Temple) के दर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान स्वर्गीय अटल बिहारी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी उनके साथ थे जो बिना मास्क पहने थे. सिंधिया ने जब अनूप मिश्रा को बिना मास्क के देखा तो अपना मास्क उतार कर पहना दिया. कोरोना के खतरे के बीच इस तरह की लापरवाही पर अब कई सावल भी उठ रहे हैं.
लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह में हुए शामिल
रोड शो में जुटे हजारों लोग, फूल-मालाओं से हुआ भव्य स्वागत
वहीं बुधवार को अपने दौरे के पहले दिन सिंधिया ने राजस्थान के बार्डर राजघाट से मुरैना होते हुए ग्वालियर तक रोड शो निकाला. मुरैना जिले में सिंधिया का रोड शो करीब 40 किलोमीटर तक निकला. हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल व मालाओं से सिंधिया का स्वागत किया. राजस्थान से मुरैना शहर होते हुए ग्वालियर जिले की सीमा तक करीब 40 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सिंधिया का जगह-जगह स्वागत हुआ. स्थिति यह थी कि हर 100 से 150 मीटर पर सिंधिया के स्वागत में बीजेपी नेता-कार्यकर्ता फूल व मालाएं लेकर स्वागत को खड़े थे. इस भव्य स्वागत पर सिंधिया ने भी खुशी जताई.
0 Comments