बिना मास्क के दिखे पूर्व मंत्री तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहना दिया अपना उतारा हुआ मास्क, अब लापरवाही पर उठ रहे सवाल


भारत सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पहली बार अपने मुरैना-ग्वालियर के के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. बुधवार को सिंधिया का भव्य स्वागत हुआ, वहीं आज गुरुवार को भी वह ग्वालियर (Gwalior) के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस सब के बीच एक बड़ी लापरवाही सामने आई है (Covid Rules Negligence). सिंधिया ने स्वर्गीय अटल बिहारी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा (Anoop Mishra) को अपना उतारा हुआ मास्क (Used Mask) पहना दिया. कोरोना के खतरे के बीच इस तरह की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को मुरैना-ग्वालियर के दौरे पर आए. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज सिंधिया ने ग्वालियर के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे पहले आज सुबह सिंधिया ग्वालियर में अपनी कुलदेवी मांडेर की माता (Mandare Mata Temple) के दर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान स्वर्गीय अटल बिहारी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी उनके साथ थे जो बिना मास्क पहने थे. सिंधिया ने जब अनूप मिश्रा को बिना मास्क के देखा तो अपना मास्क उतार कर पहना दिया. कोरोना के खतरे के बीच इस तरह की लापरवाही पर अब कई सावल भी उठ रहे हैं.

लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह में हुए शामिल

ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने मांडेर माता के दर्शन के बाद खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह
“लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह” में शिकरत करने भी पहुंचे. जहां उन्होंने पुस्तक “क्रांति पथ” का विमोचन भी किया. ग्वालियर दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने कई जन कल्याण के कामों का निरीक्षण भी किया. सिंधिया ने ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार और नए एयर टर्मिनल के लिए महाराजपुरा में आवंटित 110 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया.

रोड शो में जुटे हजारों लोग, फूल-मालाओं से हुआ भव्य स्वागत

वहीं बुधवार को अपने दौरे के पहले दिन सिंधिया ने राजस्थान के बार्डर राजघाट से मुरैना होते हुए ग्वालियर तक रोड शो निकाला. मुरैना जिले में सिंधिया का रोड शो करीब 40 किलोमीटर तक निकला. हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल व मालाओं से सिंधिया का स्वागत किया. राजस्थान से मुरैना शहर होते हुए ग्वालियर जिले की सीमा तक करीब 40 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सिंधिया का जगह-जगह स्वागत हुआ. स्थिति यह थी कि हर 100 से 150 मीटर पर सिंधिया के स्वागत में बीजेपी नेता-कार्यकर्ता फूल व मालाएं लेकर स्वागत को खड़े थे. इस भव्य स्वागत पर सिंधिया ने भी खुशी जताई.

Post a Comment

0 Comments