जिन भक्तों ने अब तक टीकाकरण नहीं कराया है उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह कदम कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को रोकने के लिए उठाया गया है. यह वैक्सीनेशन सेंटर महाकाल मंदिर (Vaccination In mahakal Temple) के शंख द्वार पर बनाया गया है. श्रद्धालु यहां पर वैक्सीन की पहली डोज के साथ ही दूसरी डोज भी ले सकते हैं. यह वैक्सीनेशन ड्राइव गुरुवार से ही शुरू हो गया था. गुरुवार शाम 5 बजे तक 112 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी.
महाकाल मंदिर में मिल रही कोरोना वैक्सीन
उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए हर रोज हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बहुत ज्यादा है. मंदिर प्रशासन ने संक्रमण पर लगाम कसने के लिए ये बड़ा फैसला लिया है. अभी भी ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है. बिना वैक्सीन बाबा के दर्शन के लिए मंदिर में एंट्री की परमिशन नहीं है.जिन भक्तों ने अब तक अपना वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह मंदिर परिसर में आसानी से टीकाकरण करा रहे हैं.
35 वैक्सीनेशन मोबाइल यूनिट
कोरोना वैक्सीन की डोज देने के बाद आधे घंटे तक भक्त को रोक कर रखा जाता है. कोई भी दिक्कत महसूस न होने पर उसे दर्शन की इजाजत दे दी जाती है. वहीं वैक्सीनेशन अभियान के तहत 35 वैक्सीनेशन मोबाइल यूनिट भी तैयार की गई हैं. ये घर-घर जाकर बुजुर्गों और असहाय लोगों को वैक्सीन लगा रही हैं. जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर्स तक नहीं जा पा रहे हैं उन्हें अब घर जाकर ही वैक्सीन लगाई जा रही है.
0 Comments