एडमिशन के पहले और दूसरे राउंड के बाद विद्यार्थियों ने योग विषय को सबसे ज्यादा चुना है. दूसरा पसंदीदा विषय जैविक खेती (Organic Farming) और तीसरे नंबर पर व्यक्तित्व विकास (Personality Development) को चुना गया है. ये सभी विषय व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत संचालित हैं.
दूसरे राउंड में 86 हजार से ज्यादा छात्रों ने चूना योग विषय
उच्च शिक्षा विभाग के एडमिशन प्रक्रिया के दूसरे राउंड के बाद 86 हजार 495 विद्यार्थियों ने योग विषय चुना है. 80 हजार 104 छात्रों ने जैविक खेती को चुना है. व्यक्तित्व विकास विषय 77 हजार 833 द्वारा चुना गया है. सूचना प्रौद्योगिकी 28 हजार 201, डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) 22 हजार 511, पर्यटन विषय को लगभग 17 हजार 879 विद्यार्थियों ने व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अन्तर्गत चुना है.
विद्यार्थियों को वैकल्पिक विषय चुनने की छूट
इसके अतिरिक्त जीएसटी के साथ ई-अकाउंटिंग और कराधान विषय को 17 हजार 514 तथा चिकित्सा निदान (मेडिकल डायग्नोस्टिक) विषय को लगभग 14 हजार 627 विद्यार्थियों ने चुना है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में (National Education Policy) नवाचार के रूप में विद्यार्थियों को वैकल्पिक विषय (Optional Subject) चुनने की आज़ादी दी गई है. विद्यार्थी अगर चाहे तो अपने डिपार्टमेंट के अतिरिक्त किसी अन्य डिपार्टमेंट से भी विषय का चयन कर सकता है.
फर्स्ट ईयर के बच्चों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य
विद्यार्थी प्रारंभिक तौर पर कला स्ट्रीम (Art Stream) 27, विज्ञान स्ट्रीम से 20, वाणिज्य स्ट्रीम (Commerce) से 5 एवं अन्य में एनसीसी, एनएसएस और शारीरिक शिक्षा (Physical Education) जैसे विषयों का चयन कर सकते हैं. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप/एपरेन्टिसशिप/फील्ड प्रोजेक्ट और कम्युनिटी एंगेजमेंट एंड सर्विस को अनिवार्य किया गया है. पहले साल के विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गये कार्यों के अंक भी मिलेंगे.
0 Comments