स्कूल डे की तस्वीर शेयर करते हुए तापसी पन्नू बोलीं- बहुत तेज दौड़ती है...बचपन से


बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने स्कूल टाइम की एक फोटो शेयर किया है। फोटो तापसी विनिंग प्राइज लेती नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि वो बपचन से दौड़ने में काफी तेज थी।

स्कूल ड्रेस में क्यूट लगी तासपी 

तापसी इस फोटो में क्यूट तापसी ह्वाइट स्कूल ड्रेस पहने हुए मिडल में खड़ी हैं, जिसमें वह विनिंग प्राइज हाथ लिए मुस्कुरा रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी कैप्शन लिखती हैं -बहुत तेज़ दौड़ती है.. बचपन से । 

पहले भी शेयर कर चुकीं हैं ये तस्वीर

आपको याद दिला दें कि इस फोटो को तापसी पहले भी शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने जब पहली बार इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, तब इस पर कई सारे बॉलीवुड सितारों ने कॉमेंट कर तापसी का मजाक उड़ाते कॉमेंट किया था। साल 2019 में तापसी इस फोटो को शेयर करते तापसी ने लिखा था - खेल मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है। स्कूल में हर साल रेस में हिस्सा लेती थी। परिवार और स्कूल के शिक्षकों को शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया। उनकी वजह से मेरे पास गौरव वाला क्षण है। बहुत बच्चों को इस तरह की मदद नहीं मिलती है।

तापसी के इस पोस्ट पर तब विकी कौशल ने लिखा था -पक्का दो चार को धक्का जरूर मारा होगा। विकी के अलावा अनुराग कश्यप ने भी तापसी की इस तस्वीर पर कॉमेंट किया था - चलो कोई अवॉर्ड तो मिला। 

तापसी पन्नू की आने वाली फिल्में

तापसी पन्नू इस समय अपने कई प्रोजेक्ट्स की तैयारी में बिजी हैं। हालांकि अभी वो अगली फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘ब्लर’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। इसके इतर तापसी की आने वाली फिल्में लूप लपेटा, रश्म‍ि रॉकेट, शाबाश मिट्ठू, दोबारा, वो लड़की कहां है सहित तमिल फिल्म जन गण मन, एलियन और मिशन इम्पॉस‍िल जैसी फिल्में शामिल हैं। 

Post a Comment

0 Comments