मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन दर्शन यात्रा जोबट में इन आदिवासी लोगों को उदयगढ़ के रणबयड़ा से सेजावाड़ा रिंगोल तक कि हवाई यात्रा करवाई है. वहीं इन चारों लोगों दरियाव सिंह, ऋतु सिंह, मंगल सिंह, जोत सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि ‘मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरों पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाये, यही मेरे लिए खुशी की बात है, इसी से मुझे आनंद मिलता है’. वहीं मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जनदर्शन कार्यक्रम के लिए
जोबट पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने जोबट में 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाने और स्टेडियम बनाने की घोषणा की. इसके साथ उन्होंने जिले का औद्योगिक विकास करने की बात कही. साथ ही ग्राम उमरी में 28 हेक्टेयर में छोटे उद्योग स्थापित करने की बात कही.
मंच पर पहुंचने से पहले CM ने किया कन्या पूजन
वही मंच से सीएम शिवराज सिंह ने सहायता समूह की फायर ब्रांड बुक का विमोचन किया और समूह की महिलाओं से संवाद किया साथ ही जोबट की बिटिया राइफल शूटर याना बसंत राठौर से भी बात की. वहीं मंच पर पहुंचने से पहले सीएम शिवराज सिंह ने कन्या पूजन किया उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला सीएम शिवराज पारंपरिक आदिवासी नृत्य करते हुए यहां पर नजर आए. सीएम यहां जगह जगह जनता से मिल रहे हैं. उनसे बात कर रहे हैं. इसी दौरान वे जोबट विधानसभा क्षेत्र (Jobat Assembly Seat) में पहुंचे, यहां उपचुनाव (Bye Election) होना है.
0 Comments