इसी दौरान अज्ञात बदमाश इस गंभीर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. साथ ही एफएसएल टीम और क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ने का पुलिस के आला अधिकारी दावा कर रहे है.
मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार ये घटना गुरुवार शाम पांच बजे की है. महिला अपने घर से कुछ दूरी पर खेत पर खरपतवार हटाने के लिए गई थी. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मौके पर पहुंचकर पड़ताल की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को महिला का पैर कटा हुआ दिखाई दिया तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. यहां पता चला की महिला की मौत हो चुकी है.
बदमाशों ने किया हमला
महिला की पहचान रतन बाई पत्नी तोलाराम के रूप में हुई है. वो गुरुवार की शाम अपने घर पर खेती संबंधि काम करने गई थी. तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और चांदी की कड़ी निकालने के लिए निर्दयता से उनके पैर काट दिए. माना जा रहा है महिला ने अपने बचाव के लिए संघर्ष भी किया. इसमें उनके सिर पर भी चोट आ गई. वहीं ये आशंका है कि ज्यादा खून बह जाने की वजह से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी. कड़ो की कीम करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
0 Comments