खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं दो नवंबर को मतगणना होगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर ने उपचुनाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. अब सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और चुनाव ड्यूटी में लगे स्टाफ को चुनाव आचार संहिता के साथ साथ कोविड-19 गाइड लाइन का भी पालन करना होगा.
ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की भी मिलेगी सुविधा
उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे. नामांकन दाखिल करते वक्त सिर्फ दो लोग ही साथ में जा सकेंगे. वहीं नामांकन दाखिल करने में 2 गाड़ियों का इस्तेमाल हो सकेगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की भी सुविधा भी रहेगी. इसके साथ डोर टू डोर प्रचार अभियान में सिर्फ 5 लोगों को ही जाने की इजाजत होगी. वहीं प्रचार के लिए भी सिर्फ पांच वाहनों को ही अनुमति मिलेगी. वहीं कोरोना के चलते सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और चुनाव ड्यूटी में लगे स्टाफ सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
खंडवा लोकसभा के साथ तीन विधानसभा सीटों पर होना है उप चुनाव
मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें खंडवा (Khandwa) लोकसभा सीट के अलावा पृथ्वीपुर (Prithvipur), रैगांव (Regaon) और जोबट (Jobat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा लोकसभा सीट सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar singh Chauhan) के निधन से खाली हुई है, जबकि पृथ्वीपुर सीट बृजेन्द्र सिंह राठौर (Brajendra Singh Rathore), रैगांव सीट जुगल किशोर बागरी (Jugal Kishor Bagri) और जोबट सीट कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) के निधन से खाली हुई है.
0 Comments