वहीं कोचिंग सेंटर्स और जिम भी आगामी 15 अक्टूबर से पूरी सौ फीसदी क्षमता के साथ खुल जाएंगे. इसी के ही साथ शहरों में इस बार भी दुर्गा पंडाल तो लगेंगे लेकिन चल समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है.
शहर में लगेंगे दुर्गा पंडाल
कोरोना के कारण प्रदेश में जारी पाबंदी पर सरकार ने कुछ ढील दे दी है. मंगलवार देर शाम हुई शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में कोरोना की नई गाइडलाइन पर मुहर लगाई गई है. इस बार नवरात्रि में दुर्गा पंडाल लगाने की परमिशन दे दी गई है, लेकिन इसमें कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा. हालांकि चल समारोह को किसी तरह की अनुमति नहीं रहेगी.
कोचिंग क्लास और जिम खुलेंगे
सरकार ने कॉलोनियों और सोसायटी में गरबा खेलने की अनुमति दे दी है, लेकिन कमर्शियल गरबा पर रोक रहेगी. डीजे और बैंड रात 10 बजे तक बजाए जा सकेंगे. कोचिंग क्लास और जिम 100% क्षमता के साथ खोलने पर कैबिनेट ने मोहर लगा दी. 15 अक्टूबर के बाद कोचिंग सेंटर्स 100% क्षमता और स्टेडियम 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे.
धार्मिक स्थल पर एक समय में सिर्फ 5 लोग ही मौजूद रह सकेंगे. विवाह समारोह और सरकारी आयोजनों में 300 लोगों के मौजूद रहने की छूट दे दी है. अंतिम संस्कार में 200 लोग जा सकेंगे. कॉलोनी और सोसायटी में रावण दहन हो सकेगा. हालांकि सामूहिक आयोजन के लिए अनुमति लेना होगी.
कैबिनेट में ये फैसले भी हुए
इसके अलावा शिवराज कैबिनेट में कुछ और अहम फैसले भी हुए हैं. ग्वालियर चंबल इलाके से गुजरने वाले अटल प्रोग्रेस वे में जमीन अधिग्रहण पर मुआवजे को लेकर फैसला किया गया है. इसके तहत जमीन अधिग्रहण के बदले दोगुनी कीमत का मुआवजा दिया जाएगा साथ ही सरकारी ज़मीन से भी अदला बदली बतौर मुआवजे हो सकेगी. इंदौर दुग्ध प्लांट के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किये गए हैं.
0 Comments