रामेश्वर शर्मा ने कहा पीर बाबा से दूर रहो. ये पीर बाबा तुम्हारे हनुमान मंदिर जाने में बाधा है. विधायक शर्मा ने आगे कहा कि पीरों को पूजने वालों से बोल दो कि तुम जमीन पर दफन पर भरोसा करते हो, हम दुनिया को चलाने वाले पर भरोसा करते हैं, जो बजरंग बली हैं.
‘ये जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि देवी है’
शर्मा ने आगे कहा, ‘अपनी संस्कृति का ख्याल रखो और गुड मॉर्निंग कहना बंद कर दो. सुबह उठकर श्लोक पढ़ें और धरती मां को धन्यवाद कहें जो हमें बहुत कुछ देती है’. उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ भूमि का टुकड़ा नहीं बल्कि साक्षत देवी है. इसकी पूजा करनी चाहिए.
कांग्रेस ने साधा रामेश्वर पर निशाना की कार्रवाई की मांग
विधायक के इस भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेताओं ने अल्पसंख्यकों का अपमान करने के लिए उनके ऊपर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता का कहना है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो भी ऐसा ही सोचते हैं. अगर वो ऐसा नहीं सोचते हैं तो फिर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि शर्मा ऐसी बातें कहकर विभिन्न समुदायों के बीच विवाद पैदा कर रहे हैं.
कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के नेता राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरीके के बयान देते हैं. बीजेपी समाज का माहौल बिगाड़ रही है. यह उसका राजनीतिक एजेंडा है. लेकिन, जनता सब-कुछ समझ चुकी है. अब बीजेपी की पोल खुल चुकी है.
0 Comments