पेट्रोल पर वैट का खेल, महज 1.5 KM के फासले 20 रुपये का अंतर, आपके पड़ोस में मिल रहा सस्ता तेल


Diesel-Petrol Price: पेट्रोल-डीजल पर केंद्र और कुछ राज्यों के 'खेल' में पब्लिक कहीं खुद को ठगी हुई तो कहीं खुश नजर आ रही है। खासकर उन राज्यों के सीमावर्ती शहरों या कस्बों जहां पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें या तो घटाई नहीं गई हैं, या पड़ोसी राज्य की तुलना में कम घटी हैं। पंजाब-राजस्थान की सीमावर्ती कस्बे में तो महज डेढ़ किलोमीटर के फासले पर पेट्रोल के दाम में करीब 20 रुपये का अंतर आ रहा है। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में 8 रुपये से अधिक का तो बिहार व यूपी के बीच 12 रुपये से ज्यादा का। वह भी तब, जब  दो स्थानों के बीच की दूरी चंद किलोमीटर है।

इस वक्त राजस्थान के श्रीगंगानगर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल 116.23 बिक रहा है। इससे सटे पंजाब में फाजिल्का के गुमजाल की बात करें यह श्रीगंगानगर से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है।  यहां महज चार मिनट में पहुंचा जा सकता है। यहां पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। यानी आस-पास के इलाकों में ही पेट्रोल की कीमत में करीब 20 रुपये अंतर है। 

 देवरिया-सीवान

यूपी के देवरिया के सोहनपुर में पेट्रोल 95.01 रुपये का मिल रहा है, जबकि बिहार के सीवान मैरवा में पेट्रोल की कीमत 107.62 रुपये है। यानी दोनों जगहों के बीच की दूरी चंद किलोमीटर है पर पेट्रोल की कीमत में करीब 12.37 रुपये का फर्क है।

नोएडा-दिल्ली या गाजियाबाद-दिल्ली

पेट्रोल की कीमत नोएडा में 95.49 रुपये प्रति लीटर है, जबकि दिल्ली में मयूर विहार फेज 1 में पेट्रोल 103.97 रुपये का मिल रहा है। यानी नोएडा में आपको दिल्ली की तुलना में पेट्रोल करीब 8 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा, जबकि मयूर विहार और नोएडा सेक्टर 18 के बीच की दूरी मात्र 2.1 किलोमीटर है। इसके अलावा गाजियाबाद के कौशांबी और दिल्ली के आनंद विहार के बीच चंद किलोमीटर के अंतर पर पेट्रोल के रेट में आठ रुपये प्रति लीटर से अधिक का अंतर है।

बिहार-झारखंड और झारखंड-बंगाल

बिहार के जमुई में पेट्रोल 107.95 रुपये बिक रहा है, जबकि झारखंड के देवघर में  98.20 रुपये प्रति लीटर है।  जमुई के रहने वाले हैं तो आप पेट्रोल भरवाने के लिए देवघर निकल जाइए, वहां पर आपको 9.75 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल मिलेगा। वहीं, झारखंड के धनबाद में पेट्रोल 98.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक लीटर पेट्रोल के लिए 105.75 रुपये लिए जा रहे हैं। अगर आप झारखंड से पेट्रोल लेते हैं तो प्रति लीटर आपको 7.34 रुपये की बचत होगी।

'इतना अंतर क्यों है

मोदी सरकार ने पिछले सप्ताह पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अलग-अलग अनुपात में वैट दरों में कटौती करते हुए लोगों को और राहत दी। जिन राज्यों ने अब तक वैट कम नहीं किया है उनमें कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड और तमिलनाडु शामिल हैं। इनमें आप शासित दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल, वाम दल शासित केरल, टीआरएस शासित तेलंगाना और वाईएसआर कांग्रेस शासित आंध्र प्रदेश भी शामिल हैं।

राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे अधिक 30.51 रुपये प्रति लीटर का वैट

वैट दर कम कर लोगों को अतिरिक्त राहत देने वाले राज्यों में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मेघालय] कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार और मध्य प्रदेश शामिल हैं। इनमें गोवा, गुजरात, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, चंडीगढ़, और लद्दाख भी शामिल हैं। बता दें राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे अधिक 30.51 रुपये प्रति लीटर का वैट लागू है। इसके बाद महाराष्ट्र में 29.99 रुपये, आंध्र प्रदेश (29.02 रुपये) और मध्य प्रदेश (26.87 रुपये) का नंबर आता है। अंडमान और निकोबार में सबसे कम  4.93 रुपये प्रति लीटर का वैट लगता है।

Post a Comment

0 Comments