मध्य प्रदेश में अब दो मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा और 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी प्रोत्साहन के विभिन्न् कार्यक्रम सभी जिलों में चलेंगे।


यह निर्णय विचार मंथन बैठक में लिया गया। दो मई को ही इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पहले कार्यकाल में रायसेन जिले के गौहरगंज से की गई थी। जनकल्याणकारी योजनाओं पर लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में करीब 43 लाख बेटियों इस योजना की हितग्राही हैं। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मियों को कौशल प्रशिक्षण देने के साथ नर्सिंग का प्रशिक्षण देकर एएनएम के पदों पर चयन की संभाावनाएं तैयार करने के निर्देश दिए हैं। गांवों में लाड़ली लक्ष्मी क्लब बनाकर स्व-सहायता समूहों से जोड़ा जाए, ताकि वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। बच्चियों की उच्च शिक्षा की फीस का प्रबंध भी अब राज्य सरकार करेगी। इस योजना के लागू होने के बाद प्रदेश में संस्थागत प्रसव 54 प्रतिशत से बढ़कर 92 हो गया है। कन्या भ्रूण हत्या के मामले तेजी से कम हुए हैं।

महापुरुषों के नाम होंगे सीएम राइज स्कूल

बैठक में सीएम राइज स्कूल के नाम के आगे क्षेत्र के महापुरुषों के नाम जोड़ने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिन क्षेत्रों में भूमि नहीं है, वहां स्कूल की भूमि अधिगृहित की जाएगी। इन स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों से अन्य शासकीय कार्य नहीं लिया जाएगा। स्कूलों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए परफार्मेंस आडिट किया जाएगा। कौशल संवर्धन के पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।

लगेंगे स्वास्थ्य शिविर : गंभीर बीमारियों को चिह्नित करने के लिए अब जिला स्तर पर तीन-तीन दिन के कैंप लगाए जाएंगे। मेडिकल कालेज से संबद्ध अस्पतालों को सुपर स्पेशएलिटी अस्पतालों में विकसित किया जाएगा।

राशन वितरण वाहनों की निगरानी होगी

मध्य प्रदेश में अब खाद्यान्न् वितरण वाहनों की जीपीएस के जरिए निगरानी होगी। मुख्यमंत्री ने इस योजना में किसी भी तरह की अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उचित मूल्य की दुकानों को अब बहुउद्देशीय बनाया जाएगा। उनमें राशन के अलावा अन्य उपयोगी वस्तुएं भी उपलब्ध हो सकेंगी।

सागर, उज्जैन में कबीर और इंदौर में वाल्मिकी महाकुंभ

देर रात तक चले दूसरे सत्र में इन दोनों वर्ग की योजनाओं को लेकर आए सुझावों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती के पर भोपाल में अनुसूचित जाति कल्याण पर केंद्रित कार्यक्रम होगा। वहीं इसी वर्ष सागर और उज्जैन में कबीर तथा इंदौर में वाल्मीकि महाकुंभ भी होगा। मुख्यमंत्री ने गरीब का पैसा खाने वालों को और योजनाओ में भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए

अजा छात्रावास के अधीक्षकों का कैडर बनाया जाएगा

अजा छात्रावासों के अधीक्षकों का कैडर बनाया जाएगा। छात्रावास अधीक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में प्रभारी मंत्री सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही तीन साल से अधिक अवधि से एक ही छात्रावास में पदस्थ अधीक्षकों को बदला जाएगा। छात्रावासों की व्यवस्था देखने के लिए प्रभारी मंत्री जिलों के दौरों के समय आवश्यक रूप से छात्रावासों का भ्रमण करें।

बुजुर्ग दंपती ने किया हंगामा

विचार मंथन बैठक को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की होटल ग्लेन व्यू में पत्रकार वार्ता से पूर्व एक बुजुर्ग दंपती ने जमकर हंगामा मचाया। स्वजन ने बताया कि उनकी बेटी ममता रैकवार को उसके घर में घुसकर कुछ लोगों ने मार दिया था। मृतिका के पिता मुन्ना लाल रैकवार ने इस दौरान बेटी की हत्या के बाद के फोटो भी मीडिया के सामने रखकर न्याय की मांग की है। इस मामले में गृहमंत्री ने बताया कि वो खुद पीड़ित तक पहुंच कर समस्या का समाधान करेंगे।

इंदौर का पीएनजी संयंत्र अन्य शहरों के लिए होगा माडल

इंदौर में गोवर्धन योजना के तहत हो रहे पीएनजी संयंत्र को माडल मानते हुए अब प्रदेश में अन्य शहरों में भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा गौ-संरक्षण और गोवर्धन के लिए गुजरात समेत अन्य राज्यों में अध्ययन दल भेजे जाएंगे, ताकि वहां के नवीन प्रयोगों के आधार पर प्रदेश में नई शुरुआत की जा सके। जल जीवन मिशन पर चर्चा के दौरान बताया गया कि बुरहानपुर में 30 मार्च को जल-महोत्सव में जल जीवन मिशन के संपन्न् कार्यों का शुभारंभ होगा।

Post a Comment

0 Comments