मध्य प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू हो चुका है मौसम विभाग में उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते प्रदेश में वर्षा की गतिविधियाें में और तेजी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलाें में अति वृष्टि हाेने की भी संभावना जताई है। प्रदेश में बुधवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रतलाम में सबसे ज्यादा 3 इंच बारिश हुई।
इसके अलावा पचमढ़ी नर्मदापुरम, बैतूल, भोपाल में 1-1 इंच, इंदौर, धार, खंडवा में आधा-आधा इंच, दमोह, खरगोन, सागर, उज्जैन, जबलपुर, मंडला, खजुराहो और गुना में भी कहीं-कहीं बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस सिस्टम के चलते पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का क्रम चलेगा।
प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
अति भारी से अत्याधिक भारी बारिश– इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गुरुवार सुबह तक अति भारी से अत्याधिक भारी बारिश की संभावना।
भारी से अति भारी बारिश – भोपाल, जबलपुर संभागों के जिलों में, डिंडोरी, अनूपपुर और सागर जिले में कहीं-कहीं।
आगे मौसम की यह स्थिति रहेगी
मध्यप्रदेश में अगले 36 घण्टे भारी बारिश होगी। खासकर निमाड़, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर सम्भाग में। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 12, 13 को बारिश में आंशिक रूप से कमी आएगी। मगर 14 से पुर्वी मध्य प्रदेश में बरसात फिर से शुरू होगी। मौसम विभाग ने पूर्वी मध्यप्रदेश में 11, 12, 14, 15 को पश्चिमी मध्यप्रदेश में 11, 15, 16 को भारी बारिश एवं कई जगह अति भारी बारिश व कुछ जगह भीषण बरसात की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
यह सिस्टम करा रहा बारिश
प्रदेश में मानसून की ट्रफ लाइन नलिया-अहमदाबाद से लेकर इंदौर-मंडला-रायगढ़ और निम्न दाब के केंद्र से होते हुए उत्तरी अंडमान सागर तक फैली है। इस कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। अगले दो दिन भी प्रदेश में तेज बारिश होती रहेगी।
वर्तमान में तटीय ओडिशा के पास बहुत ज्यादा लो प्रेशर एरिया भुवनेश्वर के पश्चिम-उत्तर में सक्रिय है। यह आज से थोड़ा कमजोर होकर छत्तीसगढ़ की ओर विस्थापित होने की संभावना है। मॉनसून ट्रफ नलिया-अहमदाबाद से लेकर इंदौर-मंडला-रायगढ़ और डिप्रेशन के केंद्र से होते हुए उत्तरी अंडमान सागर तक फैला है। गुजरात तट से केरल तट के समांतर अपतटीय ट्रफ भी सक्रिय है।
उज्जैन में 2 इंच से ज्यादा बारिश, शिप्रा में उफान
24 घंटों के भीतर उज्जैन में 2.04 इंच बारिश हुई। सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भरा गया। सड़क पर तालाब जैसा नजारा दिखाई देने लगा। आसपास के क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश की वजह से शिप्रा नदी में भी उफान आना शुरू हो गया और शाम तक नदी का पानी छोटे पुल को पार कर गया। इस दौरान एक जर्जर मकान ढह गया।
0 Comments