निजी और औद्योगिक संस्थान सीधे निर्माता से वैक्सीन खरीद कर व्यवस्था बनाए राज्य टीकाकरण अधिकारी मध्यप्रदेश डॉ. संतोष शुक्ला ने 1 मई 2021 से समस्त निजी एवं औद्योगिक संस्थानों में अब कोविड -19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाने हेतु वैक्सीन की उपलब्धता वैक्सीन निर्माता से स्वयं क्रय कर सुनिश्चित करनी होगी । पूर्व निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही कोविड -19 वैक्सीन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाती है । यह निर्देशित किया जाता है कि मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी समस्त निजी एवं औद्योगिक संस्थानों को अवगत कराये जाना सुनिश्चित करें । इसके साथ ही 1 मई 2021 से प्रदेश में प्रारंभ हो रहें कोविड -19 टीकाकरण के तृतीय चरण अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिको का कोविड -19 टीकाकरण के सत्र आयोजित कराये जाने हेतु निजी एवं औद्योगिक संस्थानों को प्रोत्साहित करें । सत्र की स्थापना एंव संचालन किये जाने हेतु दिशा - निर्देश कोविन पोर्टल पुर्वानुसार होंगे । |
0 Comments