इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को करीबी मुकाबले में एक रन से हराया। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 20 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही वह ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। एबी डिविलियर्स ने नॉटआउट 75 रन बनाए, लेकिन वह फिलहाल टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हैं। शिखर धवन टॉप पर बने हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाफ महज छह रन बनाए, लेकिन फिलहाल टॉप पर बने हुए हैं।
आवेश खान ने आरसीबी के खिलाफ एक विकेट लिया, वहीं आरसीबी के हर्षल पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। हर्षल पटेल कुल 17 विकेट के साथ पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर कुल 12 विकेट के साथ आवेश खान हैं। नंबर तीन पर मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर हैं, जो इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 9 विकेट ले चुके हैं।
0 Comments