भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर 6 पर लगभग 300 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर शुरू

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर - 6 पर बनाये गए 20 आइसोलेशन कोच जिनमे लगभग 300 बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, डीआरएम श्री उदय बोरवणकर सहित रेल मंडल के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


रेल मंडल द्वारा तैयार किये कोविड केयर सेंटर को आज से शुरू किया गया है। तैयार किये गए आइसोलेशन कोच में एसिंप्टोमेटिक कोविड मरीज़ों को रखा जाएगा। ऐसे मरीजों जिनके घरों में बुजुर्ग, गर्भवती महिला, बच्चे होने पर परेशानी हो रही है। साथ ही ऐसे पॉजिटिव मरीज को जो होम आइसोलेशन में रह रहें हैं उनके घरों में जगह नहीं है और उनको आवश्यकता है कि वह डॉक्टर की निगरानी में रखें जाएं, ऐसे लोग इस सेंटर में आकर अपना बेहतर तरीके से इलाज करा सकते हैं और आइसोलेशन में रह सकते हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने आज निरीक्षण के दौरान बताया कि इस सेंटर पर प्रतिदिन एक मनोचिकित्सक भी निरीक्षण करेंगे और लोगों को बेहतर तरीके से इस बीमारी से सामना करने के संबंध में बताएंगे। इसके साथ ही यहां पर प्रतिदिन डॉक्टरों की टीम अपने आधुनिक संसाधनों के साथ 24x7 उपस्थित रहेंगे।

रेल मंडल की सराहनीय पहल द्वारा यह सेंटर शुरू किया गया है। इनमें 300 बिस्तर संपूर्ण वेंटिलेशन के साथ तैयार किये गए हैं, डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी भी करती रहेगी,

मोतीलाल स्टेडियम में 500 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर शीघ्र प्रारंभ होगा


 

Post a Comment

0 Comments