भारत में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। कई मुल्कों ने भारत को मदद का हाथ दिया है। इनमें संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई भी शामिल है। संकट की घड़ी में भारत की हिम्मत बढ़ाने के लिए यूएई ने सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को 'तिरंगे' के रंगों से रंग दिया। मुसीबत की इस घड़ी में बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंगों से रंग यूएई ने अपना प्यार और समर्थन जताया है।
रविवार देर रात यूएई में भारतीय दूतावास की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया। वीडियो के साथ लिखा गया, 'भारत कोरोना के खिलाफ भीषण युद्ध लड़ रहा है, ऐसे में उसका दोस्त UAE अपनी शुभकामनाएं भेजता है कि सब जल्द ठीक हो।'
बता दें कि भारत में कोरोना से स्थिति हर दिन बिगड़ती जा रही है। देश में रविवार को भी कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए हैं तो वहीं 2806 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा है। देश में एक दिन में महामारी से जान गंवाने वालों की सर्वाधिक संख्या है।
0 Comments