मंदसौर जिले की रहने वाली सुश्री विपाशा गर्ग ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई करने के पश्चात इस विकराल कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला अस्पताल में कोरोना के विरुद्ध निशुल्क सेवा देने का निश्चय किया है। यह कहती हैं कि मेरी पढ़ाई पूरी होने के पश्चात अब मैं निःशुल्क रूप से कोरोना के मरीजों का उपचार करूंगी तथा इस कार्य के माध्यम से अपनी देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान दूंगी और ऐसा हमें करना भी चाहिए, क्योंकि हम सब देश के नागरिक हैं। कोरोना से लड़ने की जिम्मेदारी देश की प्रत्येक नागरिक की है। गर्ग अब अपनी सेवाएं जिला अस्पताल के माध्यम से जीएनएमसिटी सेंटर जो कि एक को कोविड केयर सेंटर है। वहां पर अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। जिससे मरीजों को लाभ प्राप्त होगा। मरीजों को राहत मिलेगी तथा कई लोगों को उपचार के पश्चात संक्रमण खत्म होगा। तब लोग सकुशल घर जाएंगे। ये कहती हैं कि जब लोग ठीक होंगे तो वह सब हमें दुआ प्रदान करेंगे। वह दुवा हमारे लिए खुशी का काम करेगी।
0 Comments