संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर सुविधा दी जाएगी,बैरसिया विधायक ने एसडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया
भोपाल | 21-अप्रैल-2021
भोपाल जिले की बैरसिया तहसील में कोरोना मरीजों को स्थानीय स्तर विधायक इलाज उपलब्ध कराने के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जाएगा। बैरसिया विधायक श्री विष्णु खत्री ने आज एसडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 सेंटर बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया। बैरसिया विधायक श्री खत्री के अथक प्रयासों से बैरसिया विधानसभा को जल्द ही कोविड-19 केयर सेंटर मिलजायेगा। विधायक श्री खत्री ने बताया कि क्षेत्र की जनता की सुविधा एवं कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर भोपाल रोड स्थित विद्या विहार को बनाया जाएगा। इससे भोपाल में कोरोना मरीजों के लोड को कम किया जा सकेगा और सिम्टोमेटिक कोरोना मरीजों को सेंटर में रखकर आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनका बेहतर इलाज मिल सकेगा। इसके साथ ही चाय पानी, भोजन की व्यवस्था के साथ डॉक्टर की टीम लगातार निगाह रखेगी और स्वास्थ्य परीक्षण भी प्रतिदिन किया जाएगा।
विधायक श्री खत्री ने कोविड-19 केयर सेंटर को बनाने के लिए जगह और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम श्री आर.एन. श्रीवास्तव सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।
0 Comments