राज्य संरक्षित स्मारकों पर फिल्मांकन की दरों का पुनरीक्षण


सीहोर | 15-अप्रैल-2021

    राज्य शासन द्वारा संस्कृति विभाग के अंतर्गत राज्य संरक्षित स्मारकों पर फिल्मांकन की दरों को पुनरीक्षित किया गया है। राज्य संरक्षित स्मारकों पर वर्तमान में फिल्मांकन के लिये 50 हजार रूपये और वृत्तचित्र/टेली फिल्म के लिये 20 हजार रुपए प्रतिदिन निर्धारित है। इसे पुनरीक्षित कर फिल्मांकन के लिए नवीन दर 75 हजार और वृत्तचित्र, टेलीफिल्म के लिये 25 हजार रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है। राज्य संरक्षित स्मारकों पर वेडिंग शूट और ड्रोन फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी के लिए वर्तमान में कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। अब वेडिंग शूट के लिए 5 हजार रूपये एवं ड्रोन फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी के लिए 10 हजार रुपए प्रतिदिन दर निर्धारित की गई है।

    राज्य संरक्षित स्मारकों पर वर्तमान में फिल्मांकन के लिये एक लाख रूपये और वृत्तचित्र/टेलीफिल्म के लिए 50 हजार रुपए प्रतिभूति राशि निर्धारित है, जिसे पुनरीक्षित कर क्रमश 01 लाख 50 हजार रूपये और एक लाख रुपए किया गया है। इसके साथ ही स्मारकों में वेडिंग शूट और ड्रोन फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी के लिए अब 5 हजार और 20 हजार रुपए प्रतिभूति के रूप में जमा करने होंगे।

Post a Comment

0 Comments