देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर मुसीबत बन गई है। संक्रमण के मामले रोज नया रेकॉर्ड बना रहे हैं और इसके साथ ही देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी की भी खबरें आ रही है। ऐसे में मेडिकल ऑक्सीजन के इस मुद्दे को लेकर कैबिनेट सचिव ने महाराष्ट्र, एमपी, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी, एपी, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली के मुख्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक बुलाई है। ये बैठक दोपहर 3 बजे होगी। संभव है कि इस बैठक में ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई को लेकर कोई रास्ता निकाला जाएगा।
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित 12 राज्यों में आगामी 15 दिन में ऑक्सीजन के अनुमानित इस्तेमाल और ऑक्सीजन आपूर्ति संबंधी मौजूदा स्थिति की विस्तृत समीक्षा की थी।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री को बढ़ती मांग पूरी करने के लिए चिकित्सकीय ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने हर संयंत्र की क्षमता के अनुसार ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने का सुझाव दिया। समीक्षा के दौरान पीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकरों का पूरे देश में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करें।
0 Comments