मंत्री श्री सारंग ने देखीं हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाएँ, मरीजों से किया संवाद

कोविड पेशेंट ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सराहनीय बताया







चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को हमीदिया अस्पताल में कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लीनिक आदि की व्यवस्थाएँ देखीं और उपचाररत मरीजों से संवाद भी किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में पदस्थ स्टॉफ से चर्चा की और उनकी हौंसला अफजाई भी की। श्री सारंग ने फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाओं को भी देखा और वहाँ जाँच कराने आये मरीजों से उनका हाल जाना। साथ ही उनसे व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। 

 मंत्री श्री सारंग ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती बागमुगालिया के रहवासी श्री प्रदीप से वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा की। चर्चा के दौरान प्रदीप ने वहाँ की तमाम व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। प्रदीप ने बताया कि दवाई, भोजन आदि समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के साथ डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। साथ ही परिजनों से भी रोज वीडियो कॉल के माध्यम से बात करवाई जा रही है।

   श्री सारंग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिये सुचारु व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि विगत दौरे में दिये गये निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित किया गया है। इसमें एक कड़ी वीडियो कॉल के माध्यम से पेशेंट की परिजनों से चर्चा करवाना भी था, जो कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है और रिकवरी रेट बढ़ा है। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में नया एचडीयू वार्ड बनाने का स्थल परीक्षण भी किया गया है। आईसीयू, वेंटीलेटर की व्यवस्थाएँ लगातार सुनिश्चित की जा रही हैं। संभाग स्तर पर एक ऑक्सीजन यूनिट और जिले में ऑक्सीजन सेपरेशन यूनिट लगाने के प्रयास जारी हैं। साथ ही हर कोविड केयर सेंटर को नर्सिंग होम से लिंक किया गया है। मंत्री श्री सारंग ने निरीक्षण के बाद गाँधी मेडिकल कॉलेज के प्रशासकीय भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर हमीदिया अस्पताल की गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये कि पीआईयू के ई एण्ड एम की सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध हों। उन्होंने निर्देश दिये कि एक कमेटी बनाकर पेशेंट ऑडिट भी करवाया जाये। इस ऑडिट में मरीज कब आया, किस स्थिति में आया और कब तक उसने रिकवर किया, इसकी जानकारी समाहित की जाये। श्री सारंग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का दायित्व है कि वह पूरी रिसर्च करे। पेपर वर्क और साइंटिफिक डेटा एकत्रित करे। साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन कंजेप्शन की जानकारी भी एकत्रित करने के निर्देश दिये। श्री सारंग ने सभी ब्लॉक के इंचार्ज डॉक्टर्स से अलग-अलग उनके ब्लॉक में सुविधाओं की जानकारी हासिल की। इस मौके पर संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत सहित डीन और अधीक्षक मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments