शस्‍त्र मरम्‍मत एवं क्रय-विक्रय की अनुमति अपर कलेक्‍टर देंगे

 शस्‍त्र मरम्‍मत एवं क्रय-विक्रय की अनुमति अपर कलेक्‍टर देंगे

-

गुना | 15-अप्रैल-2021

0

             कलेक्‍टर एवं जिलादण्‍डाधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्‍तम द्वारा एक आदेश जारी कर जिले की आर्म्‍स शाखा में दर्ज अनुज्ञप्तिधारियों के शस्‍त्रों को समुचित आवश्‍यक कारणों से विक्रय करने एवं समान बोर में शस्‍त्र को क्रय करने की अनुमति नियमानुसार जारी करने हेतु अपर जिला दण्‍डाधिकारी जिला गुना को अधिकृत किया गया है।

Post a Comment

0 Comments