सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। शनिवार को इसकी कलई एक बार फिर से खुल गई है। वो भी तब जब केंद्रीय मंत्री के सामने अस्पताल प्रबंधन के लोग सारी व्यवस्था को दुरुस्त होने की बात कर रहे थे। शनिवार को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी आरा सदर अस्पताल पहुंचे थे। उनके जाने के बाद फिर से अस्पताल में अव्यवस्था दिखी है। गंभीर रूप से बीमार एक मरीज को इमरजेंसी में ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला है।

बिहार के एकमात्र आईएसओ प्रमाण पत्र से नवाजे गए सदर अस्पताल में मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण उसके परिजन चादर में लपेट कर इमरजेंसी में ले गए। मरीज का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। तस्वीर में देख सकते हैं कि मरीज को इमरजेंसी में ले जाने के लिए एक स्ट्रेचर तक नहीं मिला है। उसके बाद परिजन उसे चादर में लेकर जा रहे हैं।
हलांकि, मरीजों की हालत देखकर भी स्वास्थ्यकर्मियों का दिल नहीं पसीजा है। अब सोशल मीडिया पर अस्पताल की तस्वीर वायरल है। तस्वीर वायरल होने के बाद फिर से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ घंटे पहले ही यहां केंद्रीय मंत्री ने आकर अस्पताल की सुविधाओं के बारे में दावा किया था कि सब कुछ सही है।
0 Comments