मतगणना में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों के भोजन-पानी व्यवस्था के लिए ड्यूटी तय

 विधानसभा उप-निर्वाचन 2021 के लिए विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह विधानसभा की मतगणना 02 मई को पॉलीटैक्नीक कालेज में सम्पन्न होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने 55-दमोह विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफीसर/सहायक रिटर्निग आफीसर/गणना पर्यवेक्षक/गणना सहायक/अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को भोजन व पानी व्यवस्था के कार्य सम्पादन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी प्रात: 07 बजे से पॉलीटैक्नीक कालेज में कार्य समाप्ति तक लगाई है। भोजन व्यवस्था प्रभारी एचएल चौरसिया, उपयंत्री, नगरपालिका दमोह रहेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने भोजन, स्वल्पाहार, हल्का जलपान और पानी व्यवस्था के लिए अतिक्रमण दल प्रभारी नगरपालिका संजय सिंह परिहार, सर्वेयर नगरपालिका सपन कुमार मिश्रा, कम्प्यूटर ऑपरेटर नगरपालिका ऋषि मिश्रा, अमित सोनी, सूरज पौराणिक, शहवाज खान और खेत सिंह को दायित्व सौपा है।     

यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। कार्यो के संपादन हेतु लगाये गये कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र जारी किया है। साथ ही संबंधित अपनी-अपनी एक पासपोर्ट साईज फोटो जिस पर पीछे संबंधित का नाम लिख हो, तय तिथि तक निर्वाचन शाखा, में प्रवेश पत्र तैयार कर आवश्यक रूप से जमा करें।

Post a Comment

0 Comments