NEET PG और JEE main के स्थगित हो जाने के बाद क्या UGC NET परीक्षा अपने शेड्यूल पर होगी?


देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक तरफ जहां सरकार ने नीट पीजी और जेईई मेन परीक्षा अप्रैल सेशन को स्थगित कर दिया है, वहीं यूजीसी नेट परीक्षा के स्थगित किए जाने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है। परीक्षा 3 मई को आयोजित की जाएगी।  अब अधिकतर स्टूडेंट्स अथॉरिटीज से निवेदन किया है कि यूजीसी नेट परीक्षा को भी स्थगित किया जाए।

 यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को होगा।अभ्यर्थियों के अनुरोधों के बाद यह फैसला लिया गया था। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार, आमतौर पर जून और दिसंबर, में किया जाता है। 

Post a Comment

0 Comments