बेहद स्पोर्टी लुक वाले और कई शानदार फीचर्स से लैस TVS Ntorq 125 स्कूटर की कीमत अब बढ़ गई है। कंपनी ने इस 125 सीसी स्कूटर के दाम में 1,540 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। सबसे ज्यादा इजाफा टॉप मॉडल Super Squad में हुआ। वहीं इसके एंट्री-लेवल ड्रम ब्रेक मॉडल के दाम 540 रुपये बढ़ाए गए हैं। प्राइस हाइक के बाद अब इसकी कीमत 71,095 रुपये से शुरू होती है।
टीवीएस Ntorq 125 के नए दाम
कीमत की बात करें तो टीवीएस Ntorq 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट 71,095 रुपये में मिलेगा। इसी प्रकार स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट का दाम 75,395 रुपये है। वहीं Ntorq 125 के रेस एडिशन और सुपर स्क्वाड वेरिएंट की कीमत क्रमश: 78,375 रुपये और 81,075 रुपये हो गई है।
Ntorq 125 ड्रम वेरिएंट : 71,095 रुपये
Ntorq 125 डिस्क वेरिएंट : 75,395 रुपये
Ntorq 125 रेस एडिशन: 78,375 रुपये
Ntorq 125 सुपर स्क्वाड: 81,075 रुपये
1 अप्रैल से होंडा, यामाहा, हीरो और बजाज जैसी कई दिग्गज बाइक मेकर कंपनियों ने अपने मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी की है। हालांकि कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद, TVS Ntorq 125 भारत में बिकने वाले वैल्यू फॉर मनी स्कूटर्स में से एक है। इसमें स्टाइलिश लुक और परफॉर्मेंस इंजन के साथ कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। यह भारत के उन चुनिंदा स्कूटर्स में से एक है जिनमें ब्लूटूथ-इनेबल फुली डिजिटल कंसोल दिया गया है।
ऐसा है इंजन
TVS NTorq में 124.8cc का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 9.38PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका सीधा मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125, अप्रीलिया एसआर 125, हीरो मेस्ट्रो एज 125 और होंडा ग्राजिया जैसे स्कूटर्स के साथ रहता है।
0 Comments