बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने मंगलवार (4 अप्रैल) को अपना भाई खो दिया। अब उन्हें अपने मां-बाप की चिंता सता रही है। निक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दुख जाहिर किया है। साथ ही लिखा है कि वह हर दिन अपने मां-बाप को ज्यादा से ज्यादा गर्व का अहसास करवाएंगी। साथ ही लिखा है कि हमेशा उनके चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश करेंगी।
पेरेंट्स के लिए की प्रार्थना
निक्की तंबोली ने अपने पोस्ट में लिखा है, भगवान उनको शक्ति दो। उम्मीद करती हूं कि मैं आप दोनों को दिन-ब-दिन ज्यादा से ज्यादा प्राउड फील करवाऊंगी। और आपके चेहरे पर ऐसी मुस्कुराहट बनाए रखने की कोशिश करूंगी। पता नहीं मेरे पिता इन सबको कैसे झेल रहे हैं क्योंकि उनको दो बड़े लॉस हुए हैं। 14 दिन पहले उनकी मां नहीं रहीं और अब बेटा। मैं प्रार्थना करती हूं कि मेरी सारी शक्ति मेरे मां-बाप तक पहुंचे।
लंबे वक्त से बीमार था भाई
भाई जतिन का मंगलवार को कोरोना कॉम्प्लिकेशंस की वजह से निधन हो गया। निक्की ने पोस्ट में बताया था कि उनके 29 साल के भाई लंबे वक्त से बीमार थे। वह एक फेफड़े के सहारे जी रहे थे तभी कोरोना का इन्फेक्शन भी हो गया और बच नहीं पाए। निक्की ने भाई के लिए इमोशनल पोस्ट लिखे थे।
0 Comments