आमजन को निःशुल्क विधिक सेवाएं मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला स्तर तक विधिक सेवा प्राधिकरणों का गठन किया गया है। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नालसा टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 15100 जारी किया गया हैं। यह नंबर जरूरतमंद लोगों को जल्द सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने में यह हेल्पलाईन नंबर मददगार है। इसके लिए मोबाईल या लैंडलाईन फोन नंबर से टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करनी होगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी 15100 टोल फ्री नंबर पर कोई भी नि:शक्त व्यक्ति विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त कर सकता है।
0 Comments