15.5 करोड़ में बिके पैट कमिंस ने कहा, T20 वर्ल्ड कप को भारत से UAE में शिफ्ट करना जल्दबाजी


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि इस साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्डकप को भारत से यूएई शिफ्ट करना जल्दबाजी होगी। कमिंस ने कहा कि अभी टी20 वर्ल्डकप 6 महीने दूर है। भारत में इस समय कोविड 19 की दूसरी लहर चल रही है। बायो बबल में कोविड 19 की एंट्री के बाद मंगलवार को बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। आईसीसी टी20 वर्ल्डकप  इस साल अक्टूबर नवंबर में भारत में होना है।


सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के पेसर ने कहा कि क्रिकेट अधिकारियों को भारत सरकार के साथ इस पर काम करना है और देखना है कि लोगों के लिए सबसे अच्छा क्या है। उसने आगे कहा कि शायद ये कहना जल्दबाजी होगी। ये 6 महीने दूर है। क्रिकेट अधिकारियों की प्राथमिकता भारत के लोगों के लिए भारत सरकार के साथ काम करने की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई चूक है या फिर ये सुरक्षित नहीं है तब मैं इसे यहां खेलना उचित नहीं समझता। ये पहला सवाल है कि जिसका उत्तर दिया जाना चाहिए।


भारत में कोविड 19 की स्थिति के बारे में टिप्पणी करते हुए कमिंस ने कहा कि मैं काफी असहाय महसूस कर रहा था। हम सभी काफी आराम से होटल में रखे हुए थे। हम हर साल की तरह गेम खेल रहे थे और ट्रेनिंग कर रहे थे। मैंने महसूस किया कि मुझे अपने आसपास के लोगों के लिए और अधिक करना चाहिए। कमिंस ने भारत को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए 50 हजार यूएस डॉलर (करीब 38 लाख रुपए) की राशि दान करने का ऐलान किया है। 

Post a Comment

0 Comments