18 प्लस के लिए 16 मई को शाम 4 बजे खुलेगी ऑनलाईन बुकिंग
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.के.चंदेल के मुताबिक प्रायः यह देखा जा रहा है कि अधिकतर व्यक्ति प्रातः 9.00 बजे से ही टीकाकरण केन्द्र पर उपस्थित होते है जबकि दोपहर के समय टीकाकरण केन्द्र खाली रहते है। अतः अलग-अलग टाईम स्लाट में बुकिंग करें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा टीकाकरण की बुकिंग एक से अधिक बार हो जाती है तो वह डुप्लिकेट बुकिंग को तत्काल केंसिल कर दे ताकि अन्य व्यक्ति को बुकिंग कराने का मौका मिल सकें। डॉ.चंदेल ने एक सुझाव दिया है कि यदि 18 प्लस वाला कोई हितग्राही बुकिंग उपरांत टीकाकरण हेतु किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सकता है तो वह एक दिन पहले बुकिंग केंसल कर दे जिससे अन्य व्यक्ति को टीके की बुकिंग का मौका मिल सकें। विगत 18 सत्रों पर 176 व्यक्ति बुकिंग कराने के उपरात भी टीके हेतु उपस्थित नहीं हुए है।
0 Comments