इंदौर: वरिष्ठ कॉरपोरेट पत्रकार प्रकाश बियानी का निधन, कोरोना से जीती जंग, ब्लैक फंगस से हार गए


इंदौर में  वरिष्ठ कॉरपोरेट पत्रकार प्रकाश बियानी का देहांत हो गया। वे कोरोना संकमण की चपेट में आने के बाद तो ठीक हो गए थे पर ब्लैक फंगस के कारण उनका ऑपरेशन करना पड़ा। उनकी तबीयत बिगड़ती गई और शुक्रवार को वे जिंदगी की जंग हार गए।

मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, यहां वरिष्ठ कॉरपोरेट पत्रकार प्रकाश बियानी का आज यानी शुक्रवार (21 मई) को निधन हो गया। वह इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती थे और कुछ दिनों पहले ही उनका ब्लैक फंगस संक्रमण का ऑपरेशन हुआ था।



कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद बियानी को पहले मयंक हॉस्पिटल और बाद में ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।  जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन के दो दिन बाद श्री प्रकाश बियानी की स्थिति और बिगड़ने लगी थी। डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार की शाम को उनकी तबीयत चिंताजनक बताई थी।


Post a Comment

0 Comments